विद्युत करंट से युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
विद्युत करंट से युवक की मौत


फिरोजाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी अवधेश (26) पुत्र ओमप्रकाश मजदूरी करता था। वह राकेश प्रजापति के यहां धार्मिक प्रोग्राम में गया था। प्रोग्राम के दौरान साउंड छू जाने के दौरान साउंड मशीन में आ रहा करंट लगने से अवधेश वहीं पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। उसकी हालत देख सभी लोग घबरा गये। परिजन भी पहुंच गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में हड़कम्प मच गया। वह शव को देख विलाप करने लगे। उसकी पत्नी की रोते-रोते हालत बिगड़ गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी पचोखरा का कहना है तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story