मकान का लेंटर गिरने से युवक की मौत, 8 पशु भी दबे
बागपत, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बडौत कस्बे में निर्माणधीन मकान का लेंटर गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस हादसे में कई पशु भी घायल हुए हैं। जेसीबी मशीन और आसपास के लोगों की मदद से लेंटर को हटाकर युवक का शव निकाला गया। प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।
बडौत कस्बे में पठानकोट मोहल्ले में इशाक के प्लाट पर मकान बनाने का काम चल रहा है। शनिवार दोपहर को उसके मकान का लेंटर डाला गया था। जिसके नीचे उसने शाम को पशु बांध दिए। पशुओं की टक्कर से लेंटर भरभराकर नीचे गिर पड़ा, लेंटर के नीचे भैंस का दूध निकाल रहा इशाक का बेटा वसीम मलबे में दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में इशाक भी घायल है। उसके कई पशु भी गंभीर रूप से चोटिल है। आसपास के लोगों की मदद से मलबे को हटाकर इशाक के बेटे वसीम के शव को निकाला गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
बड़ोत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल का कहना है परिजनों ने किसी कार्रवाई से इनकार किया है। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया है यह केवल एक दुर्घटना थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

