तालाब में गिरकर युवक की मौत
फिरोजाबाद, 28 जुलाई (हि.स.)। थाना जसराना के पाड़म में रविवार को तालाब में एक युवक का शव मिला है। वह शनिवार की रात खेत पर गया था, फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल आयी है।
थाना जसराना के गांव पाड़म निवासी रामवीर (35) खेत पर जा रहा था। तभी वह अचानक खेत के समीप बने तालाब में गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गयी। परिजन इस घटना से अनभिज्ञ रहे और रविवार को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
काफी खोजबीन के बाद परिजन ने देखा कि वह तालाब में पड़ा हुआ था और वह दम तोड़ चुका था। पुलिस मौके पर पहुँची व ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। रामवीर की मौत होने से परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।