सूखे कुएं में गिरकर युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now
सूखे कुएं में गिरकर युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम


सूखे कुएं में गिरकर युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम


मीरजापुर, 14 जून (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत देवरी उत्तर गांव में शनिवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव निवासी 40 वर्षीय मल्लु पुत्र स्वर्गीय डंगर की सूखे कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया कि मल्लु शुक्रवार की रात अपनी बकरियों के पास ही सोया हुआ था। रात में लघुशंका के लिए निकला, लेकिन अंधेरे में घर के समीप स्थित एक पुराने सूखे कुएं में जा गिरा। परिजन जब काफी देर तक उसकी तलाश करते रहे और कुएं में झांककर देखा तो सब सन्न रह गए। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में मातम का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story