ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, 15 दिन पहले हुई थी शादी


जालौन, 4 मई (हि.स.)। एट थाना क्षेत्र के ग्राम धगुवांकला निवासी महेंद्र कुशवाहा के 22 वर्षीय लड़के राजन कुशवाहा की 15 दिन पहले 18 अप्रैल को शादी हुई थी। घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और रोज की तरह शनिवार की सुबह करीब 5 बजे राजन टहलने के लिए घर से बाहर निकाला था। इस दौरान वह गांव के बाहर झांसी कानपुर रेल मार्ग की धगुवांकला रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे क्रॉसिंग कर्मचारी ने गांव के लोगों को दी और उन्होंने वहां आकर मृतक की पहचान राजन के रूप में की और जब इस बात की खबर उसके घर पहुंची तो नव विवाहिता मुस्कान सहित बाकी घरवालों का बुरा हाल हो गया। सभी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और राजन की हालत देखकर सभी के होश उड़ गए जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story