प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने कुएं में कूदकर दी जान
बांदा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम अतरहट में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां युवक और युवती ने अलग-अलग समय पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अतरहट निवासी अंकित सिंह (24) पुत्र शिव भगवान सिंह, गुरुवार की शाम गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर अपने रिंग बोर के पास स्थित जरियाई हार के कुएं में कूद गया। आत्महत्या से पहले अंकित ने अपनी बहन भारती को फोन कर कहा कि वह कुएं में कूदकर जान दे रहा है। सूचना मिलते ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को सुबह कुएं में कांटा डालकर तलाश करने पर उसका शव बाहर निकाला गया।
अंकित दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह कक्षा 12 तक पढ़ा-लिखा था और अपने बड़े भाई कृष्ण के साथ मिलकर खेती करता था। बेटे की मौत से मां किरन का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, युवक का शव कुएं से निकाले जाने की जानकारी मिलने पर ग्राम अतरहट निवासी कलावती (22) पुत्री रज्जन वर्मा भी गहरे सदमे में आ गई। कलावती चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। वह अपनी बहन की बेटी अंजलि को साथ लेकर मां से यह कहकर निकली कि वह खेत में चारा काटने जा रही है। यह खेत उसके पिता रज्जन द्वारा बटाई पर लिया गया था।
शुक्रवार को करीब 11 बजे कलावती होरिहा डाड़ स्थित कुएं के पास पहुंची और अचानक कुएं में कूद गई। यह दृश्य देख अंजलि ने जोर-जोर से शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। बेटी की मौत से मां रम्मी का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी कारण दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया।
इस संबंध में थाना प्रभारी चिल्ला अनूप दुबे ने बताया कि युवक और युवती दोनों ने आत्महत्या की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

