सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौत


वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। शिवपुर थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड पर रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी मां की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पाते ही परिजन भी आनन-फानन में अस्पताल में पहुंच गए।

फूलपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासिनी लल्ली(55) अपने पुत्र आनंद उर्फ करिया (20) और रिश्ते की बहू राधिका (40) के साथ एक बाइक पर सवार होकर गणेशपुर स्थित रिश्तेदारी में गई थी। लौटते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल शिवपुर काशी धाम के पास सड़क किनारे खड़ी धान कूटने वाली हालर मशीन से टकरा गई। हादसे में आनंद और उसकी मां लल्ली और राधिका गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां आनंद और लल्ली की मौत हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story