भैंसासुर घाट पर मेनहोल के अंदर सफाई के लिए उतरे श्रमिक की दम घुटने से मौत

भैंसासुर घाट पर मेनहोल के अंदर सफाई के लिए उतरे श्रमिक की दम घुटने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
भैंसासुर घाट पर मेनहोल के अंदर सफाई के लिए उतरे श्रमिक की दम घुटने से मौत


भैंसासुर घाट पर मेनहोल के अंदर सफाई के लिए उतरे श्रमिक की दम घुटने से मौत


वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के भैंसासुर घाट के समीप शुक्रवार शाम सीवर सफाई करने के लिए टैंक के अंदर उतरे एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा बेहोश हो गया। सूचना पर वहां पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत सफाईकर्मी को मेनहोल के अंदर से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सफाई कर्मी मजदूर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर निगम के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

भैंसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर के समीप सीवर जाम की शिकायत पर नगर निगम का क्षेत्रीय ठेकेदार क़ुछ सफाई कर्मी श्रमिकों को लेकर वहां पहुंचा। सफाई कर्मी सीवर के मेनहोल टैंक का ढक्कन उठाकर बिना चेक किये ही अंदर उतर गए। मेनहोल में जहरीली गैस के रिसाव की परवाह किए वगैर एक सफाई कर्मी अपना काम करने लगा। इसी दौरान वह दम घुटने से बेहोश होकर गिर गया। काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दूसरा सफाई कर्मी भी उसका पता लगाने के लिए मेनहोल के अंदर उतर गया। इसी दौरान वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। बेहोश होने के पहले उसने कमर में बंधी रस्सी हिलाना शुरू किया। यह देख उपर मौजूद अन्य सफाई कर्मियों ने उसे बाहर निकाला। तब तक वह अचेत हो गया। कुछ होश में आने पर बताया कि मेनहोल के अंदर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। पहले अंदर गए साथी घूरेलाल (50) निवासी मच्छोदरी की मौत हो गई है। यह सुनते ही वहां मौजूद सफाई कर्मी ठेकेदार फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया। एनडीआरएफ की मदद से सफाईकर्मी घूरेलाल को निकाल कर पुलिस ने उसे कबीरचौरा स्थित मण्डलीय हॉस्पिटल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब तक सफाई कर्मी के परिजन भी वहां रोते बिलखते पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story