अलमारी में रखी रिवाल्वर की सफाई के दौरान महिला को लगी गोली

WhatsApp Channel Join Now
अलमारी में रखी रिवाल्वर की सफाई के दौरान महिला को लगी गोली


मीरजापुर, 13 जून (हि.स.)। कोतवाली कटरा क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को गोली लगने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि घायल महिला की पहचान भावी अग्रवाल (33) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला घर में रखी अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर की सफाई कर रही थी, इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली सीधे महिला के कंधे में जा लगी।

परिजन द्वारा तत्काल महिला को इलाज के लिए वाराणसी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से रिवाल्वर को कब्जे में लेकर घटना की विधिवत जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

पुलिस का कहना है

क्षेत्राधिकारी नगर का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, फिर भी सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story