बकरी चराकर लौट रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
बकरी चराकर लौट रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत


मीरजापुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। महुगढ़ गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शांति देवी बकरी चराकर घर लौट रही थीं, तभी हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शांति देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से प्रधानपति विजेंद्र पांडेय ने एंबुलेंस बुलवाई और शांति देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर अवधेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके पति संतोष मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story