मायके जा रही महिला की सड़क पर गिरने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
मायके जा रही महिला की सड़क पर गिरने से मौत


मायके जा रही महिला की सड़क पर गिरने से मौत


मीरजापुर, 12 मई (हि.स.)। रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में मायके जा रही महिला की मौत हो गई। लालगंज थाना क्षेत्र के नदनी गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब सुशीला देवी (55), पत्नी दूधनाथ निवासी मगरदा कला थाना विंध्याचल, अपने पुत्र मुकेश के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके नदनी गांव जा रही थीं।

रात करीब 8 बजे जब वे अपने मायके के गांव के पास पहुंचीं, तो गांव से लगभग 500 मीटर पहले सड़क पर बने ब्रेकर से मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। इससे सुशीला देवी सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रात 10 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सुशीला देवी अपने भतीजे के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मायके जा रही थीं। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story