लखनऊ में नदवा रोड पर सोते हुए लोगों पर चढ़ाया वाहन, दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में नदवा रोड पर सोते हुए लोगों पर चढ़ाया वाहन, दो की मौत


लखनऊ में नदवा रोड पर सोते हुए लोगों पर चढ़ाया वाहन, दो की मौत


लखनऊ, 05 मार्च(हि.स.)। जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नदवा कॉजेल रोड के डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों पर एक चालक ने चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छाेड़ कर फरार हाे गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

हसनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक डी. के. सिंह ने बुधवार काे बताया कि घटना बीती रात्रि एक बजे की है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि एक वाहन का अगला पहिया फटने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और वहां सो रहे चार लोग उससे कुचल गए। इस घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस माैके पर पहुंची और गाड़ी के नीचे दबे चारों लोगों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकाें ने दाे लोगों काे मृत घाेषित कर दिया। वहीं दो घायलाें का उपचार जारी है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले एक्सयूवी मॉडल वाहन स्वामी की पहचान अमीनाबाद निवासी मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई है। जबकि वाहन कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था। मुकदमा पंजीकृत कर घटना में लिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी करायी जायेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story