पीएम मोदी की जनसभा में दिखा अनोखा समर्थक

WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी की जनसभा में दिखा अनोखा समर्थक


कानपुर, 30 मई (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में एक ऐसा भी समर्थक दिखाई दिया। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसने अपने पूरे शरीर में मोदी जी, योगी जी और विधायक सुरेंद्र मैथानी व अभिजीत सिंह सांगा का नाम लिखवा रखा था। उसका सपना है कि उसे एक बार सीएम और पीएम से मिलना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कानपुर समेत प्रदेश को 47,600 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। सीएसए मैदान में हुए इस कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए जनपद ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और नौजवान पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ में एक समर्थक ऐसा भी दिखाई दिया। जो सबसे बिल्कुल अलग था।

शहर के बर्रा इलाके में रहने वाला रिंकू गुप्ता नाम के नौजवान ने बताया कि वह पिछले करीब 15 सालों से भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ है। अपने इसी अलग अंदाज के चलते वह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत तमाम बड़ी सख्सियतों से मुलाकात कर चुका है। अब उसका सपना है कि उसे एक बार पीएम मोदी और सीएम योगी से भी मुलाकात करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story