देश भक्ति का दिखा अनोखा रंग, हिजाब पहने मदरसों के बच्चों ने निकाली रैली
जालौन, 15 अगस्त (हि.स.)। देश में बड़ी धूमधाम के साथ गुरुवार काे 78वें स्वतंत्रा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर देश भक्ति का संदेश दिया। वहीं, स्टेशन रोड स्थित मदरसा दारूम उलूम गरीब नवाजा के बच्चे अनोखे रंग में नजर आएं। हिजाब पहने हुए छोटे-छोटे बच्चों ने रैली निकालते हुए देश भक्ति के नारे लगाए।
देश में धूमधाम से 78वां स्वंतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। जगह-जगह झंडा वंदन के समारोह आयोजित हो रहे हैं। पूरे शहर में उत्सव का माहौल है। लोग अपने घरों में अपने वाहनों में तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को उत्साह पूर्ण व उल्लास के साथ बना रहे हैं। स्कूल-कॉलेज से लेकर शासकीय व निजी कार्यालयों में झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद के खेल मैदानों पर भी तिरंगा झंडा लहरा रहा है। जनपद में स्कूली रैलियों में पहली बार मदरसा के बच्चों ने हिस्सा लिया। हिजाब पहने मदरसे के बच्चों ने इस बार देश भक्ति के नारे लगाकर अनोखा संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।