सुलतानपुर मे अब तक कुल 03 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
सुलतानपुर, 01 मई (हि.स.)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी से मेनका संजय गाँधी पत्नी स्व0 संजय गाँधी , दूसरा नामांकन आजाद पार्टी से गिरीश लाल सुत राम लखन द्वारा 01 सेट में दाखिल किया गया। इस प्रकार नामांकन के तीसरे दिन तक कुल-03 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के तीसरे दिन नामांकन कक्ष से कुल-06 प्रत्याशियों द्वारा कुल-08 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से सतक्रान्ति पार्टी से आकाश सिंह सुत सुभाष सिंह द्वारा 01 सेट, विश्वबन्धुत्व पार्टी से सुधीर कुमार सिंह सुत बब्बन सिंह द्वारा 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में राम करन निषाद सुत रूदला निषाद द्वारा 02 सेट, ओम प्रकाश अग्रहरी सुत शीतला प्रसाद द्वारा 02 सेट, सर्वेश वर्मा सुत रामसूरत वर्मा द्वारा 01 सेट, राजकुमार वर्मा सुत रामचन्द्र वर्मा द्वारा 01 सेट नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार नामांकन के तीसरे दिन तक कुल-29 राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा कुल-52 नामांकन पत्र क्रय किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।