फ़ोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशाेर की मौत

फ़ोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशाेर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फ़ोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशाेर की मौत


फ़ोटो खिंचवाते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर किशाेर की मौत


बाराबंकी, 24 जून (हि.स.)। नदी में खड़े होकर दोस्त के साथ फोटो खिंचवाना एक किशोर को भारी पड़ गया। फ़ोटो शूट करते समय पैर फिसलने से 15 वर्षीय किशोर डूब गया। सूचना पाकर पहुंची हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर के शव बरामद कर लिया।

थाना कोठी अंतर्गत छेदामियां का पुरवा मजरे चांदूपुर निवासी 15 वर्षीय देवराज रावत सोमवार को अपने गांव निवासी रामप्रताप रावत, शिवम एवं गोमती नगर लखनऊ के लोहिया पार्क विजय खंड निवासी लवकुश वर्मा के साथ गोमती नदी के तट पर कोतवाली क्षेत्र स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शनों के लिए आया हुआ था। सोमवार दोपहर बारह बजे चारों लोग स्नान घाट पर पहुंचे और नहाने धोने के बाद देवराज एवं एक अन्य मित्र नदी के पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगे। अचानक संतुलन बिगड़ जाने से देवराज गहरे पानी में चला गया। जब तक उसे बचाने के कोई उपाय किए जाते तब तक वह गायब हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चलाए गये अभियान में देवराज का शव कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 20 मीटर दूर से बरामद कर लिया। कोतवाली प्रभारी सुब्बा चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव बरामद हो गया है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story