तेज रफ्तार आटो डिवाइडर से टकरा कर पलटी,एक यात्री की मौत
वाराणसी,18 नवम्बर (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पुलिस बूथ और भदऊचुंगी तिराहे के मध्य शनिवार को एक तेज रफ्तार आटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में आटो सवार एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मृत यात्री की पहचान रेलवे कर्मचारी हरेंद्र नाथ यादव (50) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार आटो सुबह लगभग 08 बजे पड़ाव से यात्रियों को लेकर गोलगड्डा आ रही थी। राजघाट पुलिस बूथ के समीप आटो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां एक यात्री हरेंद्र यादव की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।