एक करोड़ 14 लाख की मार्फिन के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
बाराबंकी19 फरवरी (हि स)। थाना रामनगर की पुलिस द्वारा एक तस्कर को पकड़ कर उसके पास से एक करोड़ 14 लाख कीमत की अवैध मार्फीन बरामद की है। सोमवार को एडिशनल एसपी दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रामनगर थाना प्रभारी रत्नेश पांडे के द्वारा की जा रही गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं पाया। शंका होने पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास 1 किलो 40 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 14 लाख रुपए बताई गई है।
रामनगर पुलिस ने बरियारपुर गांव के पास से पकड़े गए तस्कर का नाम रंजीत बताया है जो जिले के ही थाना कोठी के महरून पुर मजरे अकनपुर का रहने वाला है। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ की जा रही है कि यह माल कहां से लाता है और कहां ले जाकर बेचता है। तस्कर द्वारा बताए गयी बातों की जांच पड़ताल की जा रही है। मादक पदार्थ की तस्करी में जो व्यक्ति लिप्त मिलेगा सब की जांच कर पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा।तस्करी में जो लोग शामिल होंगे उनकी सारी संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। बाराबंकी पुलिस इस अभियान को बहुत तेजी से चला रही है। मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल होने वाले तस्करों पर कार्रवाई होगी। उनको उनकी संपत्तियों को भी नष्ट किया जाएगा।
हिदुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।