मेदांता हॉस्पिटल में महिलाओं काे दी गई सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी
नोएडा, 12 जनवरी (हि.स.)। वर्ल्ड सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ के अवसर पर सोमवार को सेक्टर- 50 स्थित मेदांता अस्पताल की ओर से महिलाओं के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। डॉक्टरों ने कहा सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम लेकिन पूरी तरह से रोके जा सकने वाले कैंसरों में से एक है, बशर्ते इसकी सही समय पर पहचान हो। महिलाओं को बताया गया कि नियमित रूप से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग कराएं और असामान्य ब्लीडिंग, लगातार डिस्चार्ज या पेल्विक पेन जैसे शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज बिल्कुल न करें।
इस अवसर पर गायनेकोलॉजी व गायनेऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रिया बंसल ने कहा कि पारंपरिक पैप स्मीयर की सटीकता लगभग 60 प्रतिशत है, जबकि लिक्विड-बेस्ड साइटोलॉजी (एलबीसी) जांच लगभग 95 प्रतिशत तक सटीक परिणाम देती है। इसमें सैंपल अधिक साफ मिलता है और बीमारी की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

