गुलामी की जंजीरों से जकड़ व्यक्ति या देश पंगु हो जाता है : मंडलायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
गुलामी की जंजीरों से जकड़ व्यक्ति या देश पंगु हो जाता है : मंडलायुक्त


कानपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। किसी भी गुलामी से मुक्ति पाना अत्यंत ही कठिन कार्य है, एक बार गुलामी की जंजीरों से जकड़ा व्यक्ति या देश पंगु हो जाता है। ऐसे ही हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों की कुत्सित व घृणित मानसिकता का शिकार रहा। यह बात गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद आयुक्त कानपुर नगर अमित गुप्ता ने कहा।

उन्होंने दो वर्षो की गुलामी से मुक्ति के लिए भारत के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, परिणाम स्वरूप आज हम स्वतंत्र एवं प्रगतिशील हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी मिलने के उपरान्त हमें इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना होगा, जिससे भविष्य में भारत के विरूद्ध कोई अन्य देश वैसा कुत्सित कार्य करने का न सोचे।

इससे पूर्व 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त कानपुर नगर अमित गुप्ता ने अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान का गायन हुआ साथ ही पुलिस स्क्वाड द्वारा सलामी भी दी गई।

इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मंडला आयुक्त अमित गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष के समय संघर्ष करने व अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। जिसमें नरेंद्र कुमार शुक्ला, पदम कान्त गुप्ता, विनोद कुमार, अनिल शुक्ला, पवन मिश्रा, गौरव दीक्षित, विपुल गुप्ता, अशोक शुक्ला, मनु मिश्रा, सुशीला निगम, भारती निगम आदि को सम्मानित किया गया। ।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन बृज किशोर, सहायक आयुक्त खाद्य शशि पांडेय, सहायक आयुक्त औषधि दिनेश कुमार तिवारी व अन्य मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story