शादी के लिए टेंट लेने जा रहे ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत

शादी के लिए टेंट लेने जा रहे ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
शादी के लिए टेंट लेने जा रहे ट्रैक्टर से गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत


जालौन, 1 मई (हि.स.)। माधौगढ़ गांव डिकौली में लड़की की शादी के लिए टेंट लेने जा रहे मजदूर की ट्रैक्टर से गिर कर इलाज के दौरान कर मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के गांव डिकौली निवासी डालचद्र वर्मा 45 वर्षीय अपने परिवार का मजदूरी कर भरण-पोषण करता था। बड़ी पुत्री पूनम की शादी कुठौद थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी मातप्रसाद के पुत्र अंशू के साथ तय हुई थी। 1 मई को तिलक चढ़ना था और 2 मई को टीका था। बारात आनी थी। 30 अप्रैल मंगलवार को डालचंद्र ट्रैक्टर पर बैठ कर टेंट लेने के लिए किरवाहा रामपुरा जा रहे थे तभी गोहन थाना क्षेत्र के गांव ईटो के पास जमालपुर पुलिया के पास गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें मेडिकल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story