मॉब लिंचिंग पर बने राष्ट्रीय स्तर पर कानून : सांसद चन्द्रशेखर आजाद

मॉब लिंचिंग पर बने राष्ट्रीय स्तर पर कानून : सांसद चन्द्रशेखर आजाद
WhatsApp Channel Join Now
मॉब लिंचिंग पर बने राष्ट्रीय स्तर पर कानून : सांसद चन्द्रशेखर आजाद


बिजनौर,24 जून (हि.स.)। आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो और सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनना चाहिए, ताकि किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं हो।

सांसद चन्द्रशेखर आजाद चुनाव जीतने के बाद पहली बार चीनी मिल, तातारपुर, लुकाधड़ी चंदनपुरा आदि गांवों के ग्रामीणों से मिले और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उनके साथ नजीबाबाद चैयरमैन मौअज्जम खां, चैयरमैन खुर्शीद मंसूरी आदि भी मौजूद थे।

चन्द्रशेखर आजाद ने मीडिया के एक सवाल पर कहांकि होने वाले संसद सत्र में काफी काम करने वाले हैं जिनको बताने में महिना लग जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए समय लेकर मिलने का पत्र जारी किए जाने के सवाल पर कहाकि उनकी पार्टी अनुशासन को सर्वोपरि मानती है। इस समय मिलने वाले बड़ी संख्या में पहुंच रहे है, इसलिए कार्यकर्ता से कहा गया है कि समय लेने के बाद आयें ताकि मिलने आने वालों को समय बर्बाद न हो।

सांसद ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि नजीबाबाद तथा नगीना में एम्स की तर्ज पर अस्पताल बनें। इस क्षेत्र में पर्यटन की काफी सम्भावना है इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story