छात्रा के आत्महत्या में प्रधानाचार्य सहित अध्यापिकाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय(आश्रम पद्धति विद्यालय) की छात्रा के आत्महत्या मामले में प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापिकाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
ज्ञात हो उक्त विद्यालय में अप्रैल माह में रूबी निषाद पुत्री स्वर्गीय दिनेश निषाद का कक्षा नौ में उसके मामा गोविंद निषाद ने एडमिशन करवाया था। मई में विद्यालय की छुट्टी हो गयी। 2 जुलाई को छुट्टी बीतने के बाद रूबी अपने मामा गोविंद निषाद पुत्र प्यारेलाल निषाद निवासी बिशुनपुर मझवारा के साथ विद्यालय आयी। गोविंद भांजी को छोड़कर घर चला गया। उसके कुछ देर बाद रूबी ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा एसपी सिटी बृजेश कुमार सहित अन्य लाेग पहुंचे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद फाँसी बताया था।
घटना के काफी दिन बाद मृतका के मामा गोविंद निषाद ने हाईकोर्ट में जाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापिकाओं के मिलीभगत से रूबी की हत्या का आरोप लगाया। कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया। उसके बाद मंगलवार की देर शाम गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं पर धारा 103 (1) तथा 61 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में बुधवार को जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा मामले की विवेचना चल रही है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।