कैंसर से पीड़ित अधेड़ ने गोली मारकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
कैंसर से पीड़ित अधेड़ ने गोली मारकर की आत्महत्या


झांसी, 04 अप्रैल (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के पाली गांव में शुक्रवार को खेत पर एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह करीब तीन साल से कैंसर से पीड़ित था। गोली आर-पार होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पाली निवासी सोबरन सिंह यादव (45) पुत्र नाथूराम यादव के भतीजे बंटी यादव ने बताया कि मेरे चाचा सोबरन खेती किसानी करते थे। 2021 में उनको मुंह का कैंसर हो गया था। उन्होंने झांसी, लखनऊ और मुम्बई में इलाज कराया। दो बार मुंह का ऑपरेशन हुआ, मगर आराम नहीं मिला। दर्द से चाचा बहुत परेशान थे। शुक्रवार को घर से घूमने के बहाने निकले। करीब 200 मीटर खेत पर पेड़ के नीचे पहुंचे। वहां जमीन पर लेटकर तमंचा से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

उन्होंने लाखों रुपए इलाज में लगाया। इलाज के लिए अपनी करीब 3 बीघा जमीन तक बेच दी। मगर बीमारी उनको जकड़ती चली गई। अब वो असहनीय दर्द से परेशान थे। सोबरन की मौत के बाद घर में मातम छाया है। इस सम्बंध में बड़गांव थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह का कहना है कि सोबरन ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Share this story

News Hub