वाराणसी में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला
वाराणसी,13 नवम्बर (हि.स.)। चौक थाना क्षेत्र के पियरी में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों का सामान जलकर कर राख हो गया। पियरी मोहल्ले में सुबोध अग्रवाल की लल्लू जी टेंट हाउस नाम से गोदाम और दुकान है।
दीपावली की रात सुबोध अग्रवाल ने दुकान के कर्मचारियों के साथ लक्ष्मी गणेश के साथ बहीखातों का पूजन किया। कर्मचारियों और परिचितों में मिठाई उपहार स्वरूप बंटवाने के बाद सुबोध अग्रवाल घर चले गए। रात लगभग तीन बजे टेंट हाउस के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के विकराल रूप लेते ही पड़ोसियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस,फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आठ दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया, तब तक सुबह के 06 बज गए थे और लाखों रूपये मूल्य का कपड़ों के अलग-अलग आइटम, टेबल, कुर्सियां, मैट, लकड़ी के आइटम और पेंट आदि जलकर खाक हो गए। मौके पर आग बुझने तक एसीपी दशाश्वमेध भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। इसी क्रम में लोहता थाना के गोपालपुर में स्थित बनारसी साड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान भी पहुंच गए।
दुकान के स्वामी कोरौता बाजार निवासी संतोष गुप्ता के अनुसार दीपावली पूजन के बाद वह घर चले गए। चार मंजिला भवन के दूसरे तल में स्थित दुकान-गोदाम में रात लगभग दो बजे आग लग गई। आसपास के लोगों ने पंप चलाकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उन्होंने फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लगभग 50 लाख रूपये मूल्य से अधिक की साड़िया और सामान जल गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।