मेरठ में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

मेरठ में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग


मेरठ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र में हापुड रोड स्थित लोहिया नगर में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें देखकर पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन की कई गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया।

हापुड़ रोड पर लोहिया नगर में झुग्गी-झोपड़ी में अनेक बांग्लाभाषी परिवार रहते हैं। वे कूड़ा बीनने का काम करते हैं और उन्होंने कबाड़ के बड़े-बड़े गोदाम बनाए हुए हैं। मंगलवार की अल सुबह रॉयल गार्डन के निकट बने एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची लपटें उठने लगी। यह देखकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई। लोगों ने खुद ही आग बुझानी शुरू कर दी। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस की सूचना पर अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मेहनत करके अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग दूसरे गोदामों में नहीं फैलने पाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोहिया नगर थाना प्रभारी केपी सिंह के अनुसार, कलीम नाम के व्यक्ति के गोदाम में प्लास्टिक होने के कारण आग लग गई। कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story