अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े

WhatsApp Channel Join Now
अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े


अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े


अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े


अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े


अमेठी: धर्मांतरण की सूचना पर मकान में छापा मारकर ईसाई धर्म गुरु समेत 40 पकड़े


अमेठी, 9 मार्च (हि.स.)। जिले में पैंसाें का लालच देकर लाेगाें का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने इलाके में बने एक मकान में

छापा मारा। पुलिस ने मकान से ईसाई धर्म गुरु समेत 40 लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जामाे रोड स्थित पालपुर में अब्दुल कादिर के मकान में पिछले काफी दिनों से धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। रविवार को भी लोग मकान में इकट्ठा हुए थे। इस जानकारी पर पुलिस ने छापा मारा। माैके से ईसाई धर्म गुरु समेत 40 लोगों को पकड़ा गया

है।

काेतवाल के मुताबिक एक महिला ने पुलिस काे बताया कि रुपये का प्रलोभन देकर सभी लोगों काे प्रार्थना सभा के नाम पर यहां बुलाया जाता था। यक काम कई वर्षों से मकान में चल रहा था। फिलहाल क्षेत्राधिकारी और एसडीएम मुसाफिरखाना पकड़े गए लाेगाें से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story