छापेमारी में भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली खोया, छह गिरफ्तार
जालौन, 8 नवंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर मिलावटी खोया बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसडीएम और सीओ ने मौके से 5 कुंतल नकली खोया, 3 कुंतल नकली क्रीम, 40 टीन नकली वनस्पति और 36 टीन नकली घी बरामद किया है। पुलिस को मौके से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहरई का है। यहां पर पिछले कई सालों से नकली खोया बनाए जाने का काम किया जा रहा था सूचना पर जिला प्रशासन में पुलिस फोर्स के साथ यहां पर छापेमारी की जिसके बाद मौके से कुंतलों नकली खोया बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से रमेश चंद्र, प्रदीप, कमलेश, सुनील, चेतराम वीरेंद्र समेत 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर नमूने भरवाए गए। मौके से 5 कुंतल नकली खोया, 3 कुंतल नकली क्रीम, 40 टीन नकली वनस्पति और 36 टीन नकली घी बरामद किया है। बगैर किसी लाइसेंस के इस नकली खोया फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।