गुमटी में लगी आग
जालौन, 29 जुलाई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर चौराह के पास में रखी गुमटी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन आधे घंटे तक गाड़ी नहीं पहुंच सकी।
जानकारी के मुताबिक़, सोमवार की दोपहर आंबेडकर चौराह के पास में रखी गुमटी में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इस पूरी घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी लेकिन आग बुझने तक फायर ब्रिगेड माैके पर नहीं पहुंच सकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।