प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी आग
Apr 19, 2025, 10:57 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। दारागंज थाना क्षेत्र में परेड ग्राउंड स्थित लल्लू एंड संस के गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि शनिवार सुबह दारागंज थाना क्षेत्र में परेड ग्राउंड स्थित लल्लू एंड संस के गोदाम में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली। सूचना पर कई दमकल गाड़ियों के साथ अधिकारी पहुंचे। आग पर काबू पाने किया। आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

