शॉर्ट सर्किट से लकड़ी के टाल में भीषण आग, 10 लाख की क्षति

WhatsApp Channel Join Now
शॉर्ट सर्किट से लकड़ी के टाल में भीषण आग, 10 लाख की क्षति


बांदा, 11 जून (हि.स.)। शहर के कालूकुआं स्थित डिग्री कॉलेज रोड पर बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने पास ही स्थित एक लकड़ी के टाल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भीषण आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा टाल जलने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनमें से दो स्थानीय और दो अतर्रा व बबेरू से बुलाई गईं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लकड़ी का यह टाल देवी दयाल के नाम से बिजली खेड़ा रोड पर स्थित था, जिसमें बांस-बल्लियों और कीमती लकड़ियों का भंडार था। आग लगने से पीड़ित के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये की लकड़ियां और बांस-बल्लियां जलकर राख हो गईं।

आग की भयावहता को देखते हुए आस-पास के मकानों में रहने वाले लोगों में भारी दहशत फैल गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की तत्परता से आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आज 11 जून 2025 को समय करीब 4:14 बजे फायर सर्विस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुतरखाना, बिजली खेड़ा, कालूकुआं रोड पर लकड़ी की टाल में आग लगी है। सूचना मिलते ही मैं (सीएफओ), एफएसओ सहित दो फायर टेंडर के साथ मौके के लिए रवाना हुआ। आग की गंभीरता को देखते हुए अतर्रा व बबेरू से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना के समय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story