बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काल बना तेज रफ्तार लोडर, एक की माैत व सात घायल
ऑटो के उड़े परखच्चे, पेश इमाम की मौत, सात की हालत गंभीर
हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक अनियंत्रित लोडर गाड़ी ने सवारी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार एक वृद्ध पेश इमाम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों और तीन महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ एक महिला की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी नसीर खां (75) पुत्र हुसैन खां गांव के ही कुछ परिवारों के साथ गुरुवार की सुबह राठ कस्बा स्थित श्मान खां बाबाश् की मजार पर जियारत करने गए थे। टोली में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दिन भर इबादत और दर्शन के बाद शाम को सभी लोग सीएनजी ऑटो में सवार होकर वापस अपने गांव मदारपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे जैसे ही ऑटो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ग्योंड़ी गांव के नजदीक पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने ऑटो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरे। चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने नसीर खां को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में घायल अन्य सात लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सदर अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया। घायलों में तुजर्रत (30) पत्नी नईम, आसिफ खान (25) पुत्र अकबर खान, सबनम (38) पत्नी अकबर खान,खुदैजा (45) पत्नी जावेद, अमन (16) पुत्र अकबर,आयशा (8) पुत्री शहजाद खान, नूरबानो (36) पत्नी शहजाद शामिल हैं। पेश इमाम नसीर खां की मौत की खबर जैसे ही मदारपुर गांव पहुंची, वहां सन्नाटा पसर गया। मृतक एक धार्मिक व्यक्ति थे और गांव में उनका काफी सम्मान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले लोडर की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। कई लोग घायल हुए है। बताया कि शव कब्जे में लेकर लोडर चालक की तलाश कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

