शादी का न्यौता देने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत, खुशियों के माहौल में छाया मातम
बांदा, 19 अप्रैल (हि.स.)। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देने निकले पिता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा शनिवार शाम बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में हुआ।
गिरवां कस्बे के ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय मुन्नालाल अपने 14 वर्षीय बेटे सूरज के साथ बाइक से चित्रकूट जिले के ब्यूर गांव में अपने साढ़ू को शादी का कार्ड देने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बनसखा मोड़ के पास पहुंची, वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल को मृत घोषित कर दिया। उनका बेटा सूरज सौभाग्य से बाल-बाल बच गया, उसे मामूली चोटें आई हैं।
सूरज ने बताया कि उसके पिता दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे और 29 अप्रैल को होने वाली अपने बड़े भाई धनंजय की शादी के लिए शुक्रवार को ही गांव लौटे थे। शनिवार को वे शादी के कार्ड बांटने निकले थे और दोपहर बाद ब्यूर गांव की ओर जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।
मुन्नालाल अपने पीछे पत्नी बिटुलिया, तीन बेटे और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सभी बच्चे अविवाहित हैं। पिता की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब शोक में डूबा है। गांव और रिश्तेदारों के बीच भी इस घटना से गहरा दुख व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

