पैर फिसलने से नाले में डूबा किसान, माैत
जालौन, 17 अगस्त (हि.स.)। कुठौंद थाना क्षेत्र में एक किसान जानवरों को चारा खिलाने के लिए शुक्रवार काे अपने खेतों में गया था, वह शाम काे लौटते वक्त नाला पार कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकला गया और उसे पंचनामा के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूरी घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अतरछला गांव की है। यहां के निवासी (50) शिववीर सिंह पुत्र चंदन सिंह शुक्रवार को अपने जानवरों को चारा खिलाने के लिए खेतों में गए हुए थे। शाम को वापस घर लौटते वक्त रास्ते में नाले पर बने रपटे पर उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी किसान के परिजनों को दी। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। शनिवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से किसान के शव को नाले बाहर निकल गया। वहीं पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।