अपहरण के बाद अंश की हत्या मामले में सपा का प्रतिनिधि मण्डल रविवार को जाएगा प्रयागराज

अपहरण के बाद अंश की हत्या मामले में सपा का प्रतिनिधि मण्डल रविवार को जाएगा प्रयागराज
WhatsApp Channel Join Now
अपहरण के बाद अंश की हत्या मामले में सपा का प्रतिनिधि मण्डल रविवार को जाएगा प्रयागराज


लखनऊ, 15 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल रविवार 16 जून को प्रयागराज जाएगा। जहां पर अंशू उर्फ अंश की अपहरण के बाद हत्या की जांच करेगा। प्रतिनिधि मण्डल पुलिस और परिजनों से मिलकर घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाएगा और रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को प्रेषित करेगा। यह जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल रविवार 16 जून को थाना कीडगंज के अन्तर्गत बैरहना प्रयागराज जायेगा। जहां बैरहना निवासी अंशू उर्फ अंश की अपहरण के बाद की गई हत्या की जांच एवं कार्रवाई की जानकारी करेगा। प्रतिनिधि मण्डल अंश के परिजनों से भी मुलाकात करेगा।

प्रतिनिधिमण्डल में विधायक संदीप पटेल, हाजी परवेज टंकी पूर्व विधायक, रामकरन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी उ.प्र., सैय्यद इफ्तेखार हुसैन महानगर अध्यक्ष सपा प्रयागराज, राजू पासी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, प्रयागराज (जमुनापार) के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद सपा एवं जिला उपाध्यक्ष जयशंकर भारती शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story