सावन के पहले सोमवार के एक दिन पहले यादव धर्मशाला समाज को समर्पित होगा
वाराणसी,04 जुलाई (हि.स.)। सावन के पहले सोमवार के एक दिन पहले यादव धर्मशाला समाज को समर्पित होगा। काशी में यादव समाज ट्रस्ट की पहल पर बना धर्मशाला समाज के लिए बेहद उपयोगी होगा। गुरूवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक यादव ने यह जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि धर्म नगरी काशी में यादव समाज का अभी तक कोई धर्मशाला नहीं था। जिससे समाज के लोगों को काफी असुविधा होती रही । यादव समाज की परेशानियों को देखते हुए ट्रस्ट ने जमीन खरीद कर सावन के प्रथम दिन 21 जुलाई के दिन रविवार को जिस दिन देश के कोने-कोने से यादव बंधु काशी में जलाभिषेक करने के लिए उपस्थित रहते हैं। उसी दिन सावन माह के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर समाज को धर्मशाला सौंप दिया जाएगा। वार्ता में ट्रस्टी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।