बालकराम को अर्पित किया 11 करोड़ का मुकुट, 4 किलो सोना पर जड़े हैं हीरे, मोती और नीलम जैसे रत्न
वाराणसी। रामलला के चरणों में कीमतों आभूषणों व वस्त्रों को अर्पित करने का सिलसिला जारी है। सूरत की ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने बालकराम को 11 करोड़ रुपये का सोने का रत्नजड़ित मुकुट अर्पित किया है।
रत्नजड़ित मुकुट का वजन 6 किलोग्राम है। इसमें 4 किलो सोना का इस्तेमाल किया गया है। वहीं हीरे, माणिक, मोती, नीलम जैसे रत्न जड़े हुए हैं। जैसे ही अयोध्या के मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमा फाइनल हुई, कंपनी ने अपने दो कर्मचारियों को विशेष विमान से अयोध्या भेजा।
कर्मचारियों ने प्रतिमा के सिर का माप लेकर आए हैं। इसके बाद इस माप के आधार पर मुकुट तैयार किया। प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस मुकुट को मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।