ट्रेलर चपेट की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेलर चपेट की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत


ट्रेलर चपेट की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत


जौनपुर ,16 अगस्त (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के पास शुक्वार शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर मृत पति के शव को कब्जे में ले लिया।

नेवढ़िया क्षेत्र के दौड़ी गांव निवासी सन्तोष यादव(50) तथा अपनी पत्नी चमेला देवी को दवा के लिये जौनपुर शहर गए थे। दवा दिलवाकर जब वे वापस लौट रहे थे तभी ऊक्त होटल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। दोनों वही गिर गए। घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह ने मौके पर पहुंच गए। जहां पर संतोष यादव की मौत हो चुकी थी। चमेला देवी को काफी चोट आयी थी। उनकी भी हालत काफी गम्भीर थी। थानाध्यक्ष ने उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां उनकी भी मौत ही गयी।

घटना की जानकारी मृतक के पुत्र अरुण यादव को दी गयी। अरुण यादव घटना स्थल से दो किमी दूर सिरकोनी ब्लॉक में बतौर पंचायत विभाग में ब्लॉक कार्डिनेटर (बीसी)पद पर है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि ट्रेलर मौके से फरार हो गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story