खाना बनाने आए हलवाई की करंट लगने से मौत, कार्यक्रम स्थगित

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को सुमेरपुर कस्बे के पुरुषोत्तम नगर में बारहौं कार्यक्रम में खाना बनाने आया हलवाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठा। हलवाई की मौत होते ही सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। हलवाई को सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम के शव लेकर गांव लौट गए हैं।

क्षेत्र के बांकी गांव निवासी राजेश पराशर कस्बे में 33/11 केवी पावर हाउस के ठीक पीछे पुरुषोत्तम नगर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को उनके यहां पर बारहौं कार्यक्रम था। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ आदि का आयोजन रखा गया था। मकान के प्रथम तल में सुंदरकांड का पाठ हो रहा था और दूसरी मंजिल पर हलवाई खाना तैयार कर रहे थे। उनके मकान के ठीक बगल से 132 केवी पावर हाउस से आई 33 केवी लाइन गुजरी है। सुबह करीब 10 बजे हलवाई रामसेवक यादव (52) निवासी गुच्छूपुर घाटमपुर में परात में रखा गंदा पानी हाईटेंशन लाइन की तरफ फेंक दिया। पानी फेंकते ही वह करंट की चपेट में आकर छत पर ही गिर गया। साथियों ने इसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर इसको सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। साथ में कार्य करने आए परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराएं गांव लेकर चले गए हैं। इस घटना के बाद घर में चल रहे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। बताते हैं कि खाना बनाने का ठेका धरमपुर निवासी सुरेंद्र कुमार सैनी ने लिया था। उसी ने रामसेवक सहित पांच छह लोगों को खाना बनाने के लिए घाटमपुर से बुलवाया था। बता दें कि आबादी के मध्य से गुजरी इस हाईटेंशन लाइन से कई हादसे हुए हैं। इसको बस्ती के मध्य से हटाने के लिए एक दशक से मांग हो रही है। इस नगर को बसाने वाले पुरुषोत्तम सिंह हाइटेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार पत्राचार कर चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story