स्कूल से घर जा रहे बालक की ट्रैक्टर की चपेट मे आने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
स्कूल से घर जा रहे बालक की ट्रैक्टर की चपेट मे आने से मौत


जौनपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव के एक निजी स्कूल से एक बालक की स्कूल से घर जाते समय मंगलवार दोपहर बालू लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मीरापुर गाँव निवासी शिव कुमार का पुत्र अनुज यादव (8) थाना क्षेत्र के बरैयाकाजी गांव की एक निजी विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करता था। रोज की तरह वह मंगलवार दोपहर स्कूल बंद होने के बाद घर के लिए निकला ही था कि बरैयाकाजी गांव के समीप एक तेज गति से जा रहे बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जब तक लोग बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते, उससे पहले घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता शिवकुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि अनुज दो बहन एक भाई था।

थानाध्यक्ष राज नारायन चौरसिया ने बताया कि पिता के तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story