समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जौनपुर, 25 सितंबर (हि.स.)।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर केराकत विधायक तूफानी सरोज के खिलाफ बरसठी पुलिस जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बुधवार को दर्ज किया है। यह मुकदमा बरसठी थाना के सपा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव की शिकायत के बाद हुआ है। मुकदमा दर्ज होते क्षेत्रीय सपा पार्टी के कार्यकताओं में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। सपा विधायक भी 19 सितंबर को विवेक यादव के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अपशब्द कहने के बाद आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था।

क्षेत्र के बनकट गांव निवासी विवेक यादव ने पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा से शिकायत किया कि केराकत विधायक तूफानी सरोज 19 सितंबर को फोन से हमें गोली मारने की धमकी दिया। इसकी शिकायत बरसठी पुलिस से किया, लेकिन पुलिस विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर विवेक यादव ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद बरसठी पुलिस बुधवार दोपहर को धारा 351(3) का मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि विधायक तूफानी सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story