कार ने दो मोटर साइकिल में मारी टक्कर, चचेरे भाई समेत तीन की मौत
हरदोई, 10 अप्रैल (हि.स.)। जगदीशपुर-शाहाबाद मार्ग पर बुधवार को एक कार ने दो मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में चचेरे भाइयों समेत तीन की लोगों की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। राहगीरों ने कार सवारों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लोनार के ग्राम गदाईपुर के रहने वाले नरेश बुधवार को बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे। शाहाबाद जगदीशपुर मार्ग पर मेहरवान बगिया के पास अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नरेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कार ने दूसरी बाइक में भी टक्कर मारी, जिसमें बेहतगोकुल के ग्राम बिहगांवा के अशोक और उसके चचेरे भाई सर्वेश घायल हो गए। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
राहगीरों ने सर्वेश और अशोक को एम्बुलेंस से बावन सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया और अशोक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने अशोक को भी मृत घोषित कर दिया। अशोक की बारात 18 अप्रैल को टड़ियावा के ग्राम भुड़िया जानी थी, इसके लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे। रास्ते में दोनों की मौत से गांव में शोक व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।