लखनऊ में भरभराकर ​इमारत गिरी, मलबे में कई दबे

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में भरभराकर ​इमारत गिरी, मलबे में कई दबे


लखनऊ, 07 सितम्बर (हि.स.)। सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम को एक इमारत गिरी। मलबे में कई लोग दब गए। घटना की जानकारी पर एनडीआरएफ—एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत—बचाव कार्य में जुट गये। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमे मौके पर पहुंच गयी। घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप नाम की तीन मंजिला इमारत बनी है। इसमें बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। दवा कारोबारी इस इमारत में अपना गोदाम बनाए हुए थे। रोजाना की तरह शनिवार की शाम को भी लोग काम कर रहे थे। तभी अचानक इमारत भरभराकर गिर गई। मलवे में कई लोग दब गये और चीख—पुकार मच गया। सूचना पाकर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि घटना में घायल 10 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अधिकारी रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story