सरिया लदे ट्रक में घुसा बाइक सवार, मौत
जालौन, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नूनसाई निवासी अंशु परिहार (23) सोमवार को उरई से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान जब वह एट थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ओवरब्रिज के आगे गिरथान के पास से नेशनल हाइवे पर जा रहा था। तभी वह सड़क किनारे खड़े सरिये से लदे ट्रक में पीछे से जा घुसा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना हाईवे टीम को मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा थाना एट पर सूचना दी एवं परिजनों को सूचित किया गया। हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से शव को मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया गया और हादसे की खबर उसके परिजनों को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।