रानी रेवती देवी में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय की मनाई गई जयंती

WhatsApp Channel Join Now
रानी रेवती देवी में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय की मनाई गई जयंती


प्रयागराज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कार्यालय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को दोनों महापुरुषों के बारे में सम्बोधित करते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। वे भारत के दसवें प्रधानमन्त्री थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला है।

मदन मोहन मालवीय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मदन मोहन मालवीय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही और इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित कर देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने विद्यालय की परीक्षाओं में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेई की रचना “कदम मिलाकर चलना होगा“ की संगीतमय प्रस्तुति से भाव विभोर कर दिया तथा इस गीत में छात्र-छात्राओं ने भी उनके सुर में सुर मिलाया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story