घर वालों ने पहाड़ पर घूमने जाने से रोका तो 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
घर वालों ने पहाड़ पर घूमने जाने से रोका तो 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या


गाजियाबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के गढ़ी गांव में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक का शव ताऊ के दफ्तर में फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक पिछले कई दिनों से दोस्तों के साथ पहाड़ों की ओर घूमने जाने की जिद कर रहा था, लेकिन परिजनों के मना करने पर वह मानसिक रूप से आहत था।

पुलिस के मुताबिक गढ़ी भट्टा निवासी वीरेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान समय में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। उनका 20 वर्षीय बेटा पुनीत पढ़ाई के बाद अपने ताऊ ओमेंद्र सिंह के साथ रहता था, जो बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। ताऊ के कार्यालय पर ही वह रोजाना का कामकाज संभालने में सहयोग करता था।

परिजनों के मुताबिक पिछले करीब दस दिनों से पुनीत अपने दोस्तों के साथ रोहतांग और अन्य पहाड़ी इलाकों में घूमने जाने की बात कह रहा था। परिवार ने जिन दोस्तों के साथ वह जाना चाहता था, उनके साथ भेजने से इनकार कर दिया। ताऊ के अनुसार उन्होंने अपने बेटे के साथ भेजने की सहमति दी थी, लेकिन पुनीत दोस्तों के साथ ही जाने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर उसका मन खिन्न रहता था। बुधवार को पुनीत घर से निकलकर गढ़ी गांव स्थित ताऊ के दफ्तर मे पहुंचा। दफ्तर में वह अकेला ही था। इस दौरान उसने अंदर से कुंडी लगाकर फंदा लगा लिया। करीब पौने नौ बजे दफ्तर का एक कर्मचारी वहां पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। अंदर झांकने पर पुनीत का शव फंदे से लटका दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच और परिजनों से हुई बातचीत में पता चला है कि पुनीत टूर पर जाने की जिद कर रहा था और परिवार द्वारा मना किए जाने से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है।

---------------

हिन्दुस्तान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story