नेताजी के सम्मान में डिंपल को करें वोट : शिवपाल यादव

WhatsApp Channel Join Now
नेताजी के सम्मान में डिंपल को करें वोट : शिवपाल यादव


इटावा, 25 नवंबर (हि.स.)। मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर लोगों से डिंपल को जितवाने की अपील करने में जुटे शिवपाल यादव ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने सैफई ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहू डिंपल का फोन आया कि चाचा चुनाव में आपको साथ रहना है और आगे भी हम सब एक होकर रहेंगे। बहू की बात मानकर एक हो गए हैं, अब हम और अखिलेश भी एक ही रहेंगे। हमने डिंपल से भी कह दिया है कि हमारे एक होने की गवाह तुम हो।

शिवपाल ने कहा कि जब बहू डिंपल यादव चुनाव लड़ रही है तो नेताजी के न रहने से इस चुनाव में मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने जनता से कहा कि अब मेरी भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस बार नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उनके सम्मान के लिए सबको बढ़—चढ़कर मतदान कर डिंपल को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलवाना है।

भाजपा सरकार में सरकारी तंत्र कर रहा भ्रष्टाचार

शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को गलत बताते हुए कहा कि इस सरकार में सरकारी तंत्र में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। थाना, चौकी में खुलेआम रिश्वत चल रही है। जो काम पहले सौ रुपये में हो जाता था अब एक हजार में भी नहीं हो रहा है। इस सरकार ने किसान को बिजली के मुकदमों से परेशान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित

Share this story