वाराणसी में पीएफआई से जुड़े दो युवक गिरफ्तार

वाराणसी में पीएफआई से जुड़े दो युवक गिरफ्तार


वाराणसी, 22 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में एटीएस की टीम ने वाराणसी में छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी में गिरफ्तार युवक आदमपुर और जैतपुरा इलाके के बताये जा रहे हैं। एटीएस टीम प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े दोनों युवकों को लखनऊ पूछताछ के लिए ले जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए टीम ने देशभर के दस राज्यों उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु में छापेमारी की। यूपी के चार शहरों में छापेमारी की खबर है। एनआईए आतंकवाद में फंडिंग, ट्रैनिंग कैंप करने में शामिल लोगों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story