नवरात्रि में 11 गाड़ियों का विन्ध्याचल स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव

नवरात्रि में 11 गाड़ियों का विन्ध्याचल स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव


प्रयागराज, 22 सितम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा आश्विन नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 26 सितम्बर से 09 अक्टूबर तक 11 गाड़ियों को विन्ध्याचल स्टेशन पर 01 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इससे दर्शनार्थियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार इसके अंतर्गत गाड़ी 12295-96 एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, 12801-02 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 12141-42 लोकमान्य तिलक (ट.)-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12307-08 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 12487-88 जोगबनी-आनंद विहार (ट.) एक्सप्रेस, 22307-08 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12335-36 लोकमान्य तिलक (ट.)-भागलपुर एक्सप्रेस, 15646-45 लोकमान्य तिलक (ट.)-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15648-47 लोकमान्य तिलक (ट.)-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 15658-57 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एवं 12168-67 लोकमान्य तिलक (ट.)-बनारस एक्सप्रेस हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story