बसंत पंचमी पर ठाकुर केशवदेव महाराज देंगे बसंती स्वरूप के दर्शन

WhatsApp Channel Join Now


मथुरा, 25 जनवरी (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर बसंत पंचमी के अवसर पर बसन्ती छटां बिखेरेगा।

गुरुवार बसंत पंचमी पर सायं तीन बजे से ठाकुर केशवदेव महाराज अपने बसंती स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। ठाकुरजी का विशेष बसंती श्रंगार भक्तों के लिए आकर्षक और दर्शनीय होगा। मंदिर में बसन्ती विद्युत सज्जा, परिधान, श्रंगार, अन्य सज्जा, सभी कुछ बसन्ती छटां बिखेरता भक्तों को दृष्टिगोचर होगा। इसके लिए कारीगरों द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जायेगा। बसन्त पंचमी से श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सभी मंदिरों में होली महोत्सव का शुभारम्भ भी हो जाता है। होली महोत्सव पूरे फाल्गुन मास तक अबीर-गुलाल-फूलों की होली ठाकुरजी के साथ-साथ आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हर्षोल्लास से खेली जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Share this story